करवा चौथ पर करें घर में पार्लर जैसा मेकअप
करवा चौथ पर महिलाएँ खुद को दुल्हन की तरह सजाना पसंद करती हैं
चलिए जानते हैं इस करवा चौथ पर महिलाये खुद को बिना पार्लर जाये अपने मेकअप को किस
प्रकार खास बना सकती है
आप जो भी फेस वॉश इस्तमाल करते हैं उससे आप अपना फेस क्लीन करें ताकि मेकअप ज्यादा ग्लो करेगा
चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाने के बाद एक लाइटवेट फाउंडेशन अपने स्किनटोन के अनुसार ही चुनें इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड कर लें
हल्के गुलाबी या सुनहरे आईशैडो का इस्तेमाल आँखों को सजाने के लिए करें
लिपस्टिक लगाते समय हमेशा ध्यान रखें कि इसे होंठों के बीच से लगाना शुरू करें और बाहर की तरफ को लगाएं, और अपने नेचुरल लिप के शेप को फॉलो करें.